निम्बोली का घोल
सबसे पहले नीम के बीज को इकट्ठा कर लीजिये और उनके बाहरी छिलको को हटा लीजिये। उसके बाद नीम बीज की गिरी 1 किलो, प्लास्टिक की बाल्टी में 10 लीटर नल का पानी लेकर उसमें इसको मिलाकर रात भर छोड़ दें । अगले दिन एक सूती कपड़े से इस मिश्रण को छान लीजिये। छानने के बाद, लगभग 8 लीटर का घोल प्राप्त होगा। इसे सीधे छिड़काव के लिए उपयोग कर सकते हैं। एक हेक्टेयर के लिए लगभग 25-30लीटर घोल की आवस्यकता पड़ती है। छिड़काव से पहले 1 लीटर घोल में 10 मि.ली. के हिसाब से (10 लीटर का टैंक में 100 मि. ली.) खादी साबुन का घोल मिलाना चाहिए ताकि यह घोल पत्ते के ऊपर अच्छीतरह से चिपके रहे। कीटाक्रमण के तीव्रता के अनुसार इस घोल के गार्डन को बढ़ाया घटाया जा सकता हैं ।
सूचना :–
इस घोल को बनाने के लिए जो बीज उपयोग करते हैं, ये कम से कम 3 महीने के होने चाहिए। जब वे 3 महीने से कम या 8 महीने से ज्यादा पुराने होते हैं तब अजाहिरन्टिन (Azadirachtin) का अंश बहुत कम होता है जिसकी वजह से कीट नियंत्रण गुण भी कम होगा। तैयारी किया हुआ घोल का रंग दूध जैसा सफेद हो जाता है। अगर ज्यादा पुराने बीज होंगे तो उसे तैयार करने के बाद उस घोल का रंग भूरा हो जाता है।
नियंत्रक कीट:- चूषक कीट, भिंडी, बैंगन और मिर्च के माहू, सफेद मक्खी, फुदका और मैट्स (Mites)।
0 Comments