आज-कल हमलोग खेतों मे उत्पादन की पैदावार को बढ़ाने के चक्कर मे काफी ज्यादा मात्रा मे रासायनिक खादों का उपयोग करते हैं ,जिसके कारण हमारी खेतों की उर्वरक शक्ति काफी ज्यादा मात्रा मे कम हो गयी है। इसके अलावा खेतों से उपजानेवाले फसलों मे कुछ ऐसे बीमारियाँ से ग्रसित है जिसका उपचार रासायनिक खादों द्वारा असंभव है।
मिट्टी मे होनेवाले रोग :- फ्यूजेरियम ,स्क्लैरोटिनिया,पिथियम, ,स्क्लैरोशियम फ़ाईटोंफ्थोरा इत्यादि । ये सब बीमारी न हो इसलिए फसल के रोपण या बीजाई करने से पहले ट्राइकोडर्मा का उपयोग किया जाता है एवं इसके उपयोग से खेती की उर्वरक शक्ति और उत्पादन मे वृद्धि करता है ।
0 Comments