ग्रीन हाउस

ग्रीन हाउस लोहे के पाइप या लकड़ी से बना ऐसा ढांचा है जो की एक पारदर्शी आवरण से ढंका होता है । जिसमे से सूर्य की किरण जो की पौधे के लिए उपयुक्त पायी जाती है अंदर आ सकती है । विशेष तौर से 400-700 नैनोमीटर वेब्लेंग्थ वाली किरने जिसको हम visual लाइट कहते हैं । पौधे की प्रकाश संसलेष्ण की क्रिया को बढ़ाती है ।

पोली हाउस

अगर यह पारदर्शी ढकने की सामग्री पोलयथीन फिल्म या शीट कम मे ला सकती है । इसे पोली हाउस कहते हैं । पोली हाउस मे कई प्रकार के फूलों की खेती ( डच गुलाब ,जरबेरा , करनेशन ,गूलदाबदी और रंगीन शिमला मिर्च ) की खेती की जाती है । अगर पारदर्शी ढकने की सामग्री शेड नेट की जाली है तो उसे शेडनेट हाउस कहा जाता है। शेड नेट हाउस मे शिमला मिर्च ,चैरि , टमाटर , जुकनी , ब्रोली, लेटयूष , लाल गोभी , हारा धनिया और सब्जियाँ की पौधे , फलो के पौधे एवं जंगली पौधो की नर्सरी तैयार करने के लिये इसका उपयोग किया जाता है । अगर यह पारदर्शी ढकने की सामग्री ग्लास है तो उसे ग्लास हाउस कहते हैं।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *