फेरोमोन ट्रैप (गंध फाश):-

फेरोमोन एक प्रकार का जैविक पदार्थ है। 2 मीटर बाँस को खेत में 4 से 5 जगह प्रति एकड़ के हिसाब से गाड़ दिया जाता है। ट्रैप को लगभग फसल से 1-2 फूट पर रखे। क्योंकि कीड़े इसमें स्वयं आकर फँसते हैं तो स्प्रे जैसा खर्च नहीं इसमें। यह एक बहुत ही किफायती और असरदार तरीका हैं।

पीली ट्रैप:-

सफेद मक्खी, एफीड के लिए बहुत ही कारगर माना गया है, इसमें भी किट स्वयं ही उड़कर चिपक जाते हैं। पहले किसान खरीदते हैं इसे, फिर स्वयं ही किसी डिब्बे तथा प्लेट पर पीली रंग करके, अरण्डी तेल या ग्रीस जैसे तत्व की पुताई कर देते हैं।

नीली ट्रैप:-

इसे खुले खेत में भी पीली ट्रैप तथा 4 नीली ट्रैप लगा सकते हैं फसल से 1-2 फिट ऊपर, बाँस की सहायता से। नीली ट्रैप मुख्यतः थ्रिप्स को नियंत्रित करती है।

ट्राईकोग्रार्मा कार्ड (अण्ड परजीवी):-

एक कार्ड में लगभग 20 हजार अण्डे होते हैं। इसी कार्ड को फसल के ऊपर लगा दिया जाता है। इसमें से किट निकलकर शत्रु किट के अंडे में ही अपना अण्डा देकर उसे नष्ट कर देते हैं। प्रति एकड़ एक कार्ड का प्रयोग ही काफी है। जिस प्रकार स्प्रे हम सुबह तथा सायंकाल में ही करते है, उसी प्रकार कार्ड का भी प्रयोग करें।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *