
इसका प्रयोग मिट्टी उपचार में भी किया जा सकता है, सबसे पहले 1 किलोग्राम मेटरिजियम को 100 किलोग्राम पकी हुई गोबर की खाद में अच्छी तरह मिलाकर रखें | इसके बाद खेत की जुताई आदि करके खेत तैयार कर लें | इसके बाद तैयार की गयी 100 किलोग्राम गोबर की खाद को एक एकड़ क्षेत्रफल में समान रूप से प्रयोग करना चाहिए|
0 Comments