भंडारण के बाद जब बुवाई के लिये बीज बाहर निकाला जाता है तो बीज की अंकुरण क्षमता, रोग-कीट, कीट-खरपतवार रहित करना आदि बहुत आवश्यक है। इसके लिये निम्न उपाय करने चाहिये ।
अंकुरण परीक्षण:-
भंडारण के बाद कितने प्रतिशत बीजों में उगने की क्षमता है यह जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि बुवाई के बाद 80 प्रतिशत से कम बीज उगते है तो उपज में भारी कमी हो सकती है। अंकुरण परीक्षण के लिये बुवाई से लगभग 7-10 दिन पहले 100 बीज को लगभग 2-10 घंटे पानी में भिगोकर सूती कपड़े की दो तह के बीच में छायादार व हवादार स्थान पर रख समय-समय पर पानी से भिगोते रहे है। 7 दिन बाद कुल उगे बीजों से अंकुरण प्रतिशत निकाल लेते है यदि 100 में से 85 बीज अंकुरित होते है तो 85 प्रतिशत अंकुरण माना जाता है।
0 Comments