50-70 किलोग्राम सड़े हुए गोबर के खाद या कोंपोस्ट मे 1 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर मिला दीजिये। इस मिश्रण को किसी छायादार जगह या पेड़ के नीचे एक गीले बोरे से ढ़क दीजिये ताकि इसमे एक सप्ताह तक नमी बना रहे । प्रतिदिन इसके ऊपर नजर बनाए रखें। अगर इसमे नमी की कमी दिखाई देती है तो पानी का छिड़काव कीजिये ताकि प्रायप्त नमी बन रहे । लगभग एक सप्ताह के बाद ट्राइकोडर्मा कवक स्फोर फैलाने लगते हैं जो की खाद मे सफ़ेद रंग के कवक जाल स्पस्ट रूप से दिखाई देता है । इस प्रकार से सड़े हुए गोबर खाद मे ट्राइकोडर्मा की तैयारी आसानी से का सकते हैं ।
Blog
रासायनिक खेती किस प्रकार मानव जाति के लिए खतरा है ?
बहुत दुख के साथ आज मै आप लोगो को यह बताने जा रहा हूँ कि आज जीतने भी किसान हैं वो प्रकृतिक खेती छोड़कर रासायनिक खेती कर रहे हैं। कुछ दशक पहले तक प्रकृतिक खेती Read more…
0 Comments