50-70 किलोग्राम सड़े हुए गोबर के खाद या कोंपोस्ट मे 1 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर मिला दीजिये। इस मिश्रण को किसी छायादार जगह या पेड़ के नीचे एक गीले बोरे से ढ़क दीजिये ताकि इसमे एक सप्ताह तक नमी बना रहे । प्रतिदिन इसके ऊपर नजर बनाए रखें। अगर इसमे नमी की कमी दिखाई देती है तो पानी का छिड़काव कीजिये ताकि प्रायप्त नमी बन रहे । लगभग एक सप्ताह के बाद ट्राइकोडर्मा कवक स्फोर फैलाने लगते हैं जो की खाद मे सफ़ेद रंग के कवक जाल स्पस्ट रूप से दिखाई देता है । इस प्रकार से सड़े हुए गोबर खाद मे ट्राइकोडर्मा की तैयारी आसानी से का सकते हैं ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *