1. सूक्ष्मजीवियों पर आधारित पेस्टीसाइड्स पर सूर्य की पराबैगनी (अल्ट्रावायलेट) किरणों का विपरीत प्रभाव पड़ता है, अतः इनका प्रयोग संध्या काल में करना चाहिए|

2. सूक्ष्म-जैविकों के बहुगुणन के लिए (विशेषकर कीटनाशक फफूदी के लिए) प्रयाप्त नमी और तापमान होना आवश्यक होता है|

3. सूक्ष्म-जैविक रोकथाम में आवश्यक कीड़ों की संख्या एक सीमा से ऊपर होनी चाहिए|

4. इनका आयु काल (सेल्फ लाइफ) कम होता है, यानि इनको खरीदने एवं प्रयोग करने से पूर्व इनके बनाने की तिथि पर अवश्य ध्यान देना चाहिए| ( 1 साल तक यह खराब नहीं होता है )

Categories: BlogTrending

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *