कुछ फसलों जैसे धान और कुछ सब्जियों की रोप तैयार कर खेत में लगायी जाती है। मजबूत और निरोगी रोप अच्छे उत्पादन का आधार है।
स्वस्थ रोप तैयार करने हेतु आवश्यक बातें :
- पौधशाला (रोपणी) के लिये स्थान का चयन करते समय ध्यान रखना चाहिये कि वहां सूर्य का प्रकाश उपलब्ध हो, पानी की उपलब्धता हो, जल जमाव वाला क्षेत्र न हो। नर्सरी स्थान के चारों तरफ फेंसिंग होना आवश्यक है ताकि पशु, पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें।
- खेत में पौधशाला स्थल की भूमि को मई माह में जुताई कर हल्की सिंचाई कर सफेद पॉलीथीन से 15 दिन ढंकने से मिट्टी में अधिक तापमान 48-52 सेल्सियस विकसित होता है जिससे इस स्थान के रोगजनक जीव, चारे के बीज नष्ट हो जाते है। इस प्रक्रिया में फॉस्फोरस, पोटाश व अन्य तत्वों की उपलब्धता अधिक हो जाती है।
- अब सौर उपचारित भूमि में 15 फुट लंबी, 3 फुट चौड़ी तथा 15 सेमी. जमीन सतह से ऊंची क्यारियां बनाएं। दो क्यारियों के बीच 30 सेमी. का स्थान अवश्य छोड़ें।
- क्यारी बनाते समय 50 किलो गोबर खाद एवं 5 किलो नीम खली प्रति क्यारी डालें।
- इस क्यारी को 2 लीटर बीजामृत घोल से उपचारित करें।
0 Comments