एक अछे ग्रीन हाउस के लिए 4000 वर्ग मीटर की जगह प्रायप्त है । क्यूकि ऐसे ग्रीन हाउस मे हवा का प्रवाह ठीक रहता है । तापमान, अद्रता इत्यादि को नियंत्रित करना आसान होता है । उत्पाद की मात्रा और गुणवत्ता भी अछी रहती है जिससे मार्केटिंग करने मे भी आसानी होती है । पौली हाउस लगाने पर 935 रुपये वर्ग मीटर का खर्चा आता है जबकि छाया ग्रीह लगाने पर 270 रुपये वर्ग मीटर का खर्चा आता है । ग्रीन हाउस से की जाने वाली खेती , खेती नही बल्कि उद्धोग है । इसी लिए युवा वर्ग इसे स्वरोजगार के रूप मे अपनाकर अच्छा मुनफा कमा रहे हैं।
Categories: Blog
0 Comments