खेजड़ी उगाना :- रेगिस्तान की जमीन में संकरित बेर एवं संकरित खेजड़ी उगाएँ, 4 वर्ष बाद फल देंगे। खेत की सीमा पर लसुड़ा (गुंदा) उगाए, यदि बीच में हल जोतना है तो बीघा में खेजड़ी के 64 पेड़ अन्यथा 100 पेड़ उगा दें। जहाँ संभव है औषधिय पौधे लगाए।
फलदार वृक्ष लगाना :- रेगिस्तान में भी फलदार पेड़ लगाए जा सकते हैं। उनके पास मटके गाढ़ दें, और मटके में जीवामृत छानकर डालते रहें, पेड़ पूरे फल देंगे।
सब्जियाँ उगाना :- घर में 2 फुट गुणा 2 फुट की जगह हो तो उसमें घर के लिए मिर्च, टमाटर, बैंगन, भिंडी, ग्वार, लौकी, तौरी, करेले, सेमफली, कददु आदि पैदा किये जा सकते हैं।
0 Comments