अदरक, लहसुन और मिर्च के घोल
एक हेक्टेयर के लिए आवश्यक घोल बनाने के लिए 25 कि.ग्रा. लहसुन, 1.25 कि. ग्रा. अदरक और 1.25 कि. ग्रा. हरी मिर्च को अच्छी तरह से पीस लीजिये । इसके साथ 18 लीटर पानी मिलाकर छान लीजिये और कीटाक्रमण की तीव्रता के अनुसार गाढ़ेपन को बढ़ा या घटा सकते हैं।ज्यादातर तीन दिन तक ही इस घोल को संचित कर सकते हैं। छिड़काव से पहले एक मीटर घोल में 10 मि. लीटर के हिसाब से (अनुपात में) खादी साबुन का घोल मिलाना चाहिए।
0 Comments