प्राकृतिक रूप से मृत गाय/बैल / अन्य पशु के शरीर को खेत के किसी हिस्से में वांछित लंबाई, चौड़ाई एवं गहराई के गड्ढे में रख देते है। इस गड्ढे में मृत शरीर पर 7 किलो चूना तथा 10 किलो खड़ा नमक डालकर मिट्टी से एकवर्ष के लिए ढांक देते है। एक वर्ष बाद इस स्थान की मिट्टी निकालकर खेत में प्रयोग करें। इस खाद में भरपूर मात्रा में फॉस्फोरस एवं कैल्शियम एवं अनेक लाभकारी सूक्ष्म जीवों होते है। एक मृत पशु से लगभग 2 टन समाधि खाद प्राप्त होगी जो 2 एकड़ खेत के लिए पर्याप्त है। जैविक प्रमाणीकरण से जुड़े किसान बिना अनुमति के इस खाद का प्रयोग खेतों में नही करें ।
Blog
रासायनिक खेती किस प्रकार मानव जाति के लिए खतरा है ?
बहुत दुख के साथ आज मै आप लोगो को यह बताने जा रहा हूँ कि आज जीतने भी किसान हैं वो प्रकृतिक खेती छोड़कर रासायनिक खेती कर रहे हैं। कुछ दशक पहले तक प्रकृतिक खेती Read more…
0 Comments