
बहुत दुख के साथ आज मै आप लोगो को यह बताने जा रहा हूँ कि आज जीतने भी किसान हैं वो प्रकृतिक खेती छोड़कर रासायनिक खेती कर रहे हैं। कुछ दशक पहले तक प्रकृतिक खेती अर्थात जैविक खेती हुआ करती थी जिसके वजह से किसी भी इंसान को कोई भी बीमारी नहीं हुआ करती थी लेकिन अब तो जैसे मधुमेह ,कैंसर ,बी. पी कि समस्या एक common बीमारी हो गई है । अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले कल मे मानव जीवन खतरे मे आ जाएगा। लोग आज इतने बीमार हो रहे हैं और इलाज भी करा रहे हैं , लेकिन वो उन कारण के बारे मे नहीं जानते हैं कि आखिर उनको ये बीमारी क्यों हो रही है। अगर जीवन को खुशहाल बनाना है तो जैविक खेती करना ही होगा नहीं तो कोई भी स्वस्थ नहीं रहेंगे और फिर रासायनिक खेती मानव जाति के लिए खातरा बन जाएगा।
0 Comments