1. दीमक के लिए प्रति एकड़ खेत मे 8-10 पौधे लगाएँ ।

2. पानी के बहते धारा मे हिंग को कपड़े मे बांधकर डाले वह घुल – घुल कर फसल के जड़ो मे पहुँच जाएगी । इससे अच्छा रोग नियंत्रण होता है ।

3.पानी के साथ मिट्टी का तेल बूंद बूंद का डालें ।

4. बेकार लकड़ी के 2-2 के फीट के फट्टे पानी मे 4 दिन भिंगोकर 1 बीघा मे 8-10 जगह डाल दे । दीमक उनपर आ जाएगी, भर जाने पर चीटियाँ या मुर्गे को खिला दें ।

5. मक्की के खाली सिट्टे मे 4 दिन भिंगोकर मटको मे भर दें मटके मे छेद कर दें और एक बीघा मे 4-5 स्थान पर मिट्टी के अंदर थोड़ा दबाकर रख दें दीमक सिट्टों मे आ जाएगी।

6. जमीन मे चिटियों की सुरक्षा करें दीमक उसे स्वतः ही खा जाएगी ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *