ग्रीन हाउस बहुत अधीक गर्मी या सर्दी से फसलों की रक्षा करता है । धूल और बर्फ के तूफानो से बचाता है और कीटो को बाहर रखने मे मदद करता है ,प्रकाश और तापमान नियंत्रण की वजह से ग्रीन हाउस कृषि के आयोग भूमि को कृषि योग्य भूमि मे बदल देता है । यह तकनीक पौधों को प्रतिकूल दशाओ के वीरुध सुरक्षा प्रदान करता है । और चूंकि वहाँ की मिट्टी और वातावरण फसल के लिए काफी अच्छा हो जाता है जिसके कारण फसल की पैदावार भी काफी मात्रा मे बढ़ जाता है और आनेवाले कल मे इस विधि की अवस्यकता काफी बढ्ने वाली है । इसलिए हमे आज से ही जागरूक होना होगा ।
Categories: Trending
0 Comments